चमत्कारी युवा आध्यात्मिक प्रतिभा का सर्वोच्च प्रतिमान माने जाने वाले आचार्य शंकर, महाराष्ट्र के महान संत ज्ञानदेव महाराज, युग को अपने विचारों से परिवॢतत करने वाले स्वामी विवेकानन्द और इनके अलावा दूसरे भी कई युवा आध्यात्मिक प्रतिभाओं ने मानव जीवन में आध्यात्मिक आलोक का अवतरण किया है।